
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी एवं अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खीरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने तीन युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष खीरी निराला तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 26 दिसंबर 2025 को खीरी पुलिस टीम ने अभियुक्त सहबाज पुत्र इलियास निवासी ग्राम नरगड़ा थाना ईसानगर, हाल पता मोहल्ला डीहपुर कस्बा खीरी (उम्र लगभग 24 वर्ष), अनमोल उर्फ आदिल पुत्र सफीक शाह निवासी बगिया मोहल्ला थाना निघासन, हाल पता बुखारी टोला कस्बा खीरी (उम्र लगभग 22 वर्ष) एवं इबादत अली पुत्र इसरार अली निवासी खत्री टोला कस्बा खीरी (उम्र लगभग 22 वर्ष) को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से दो अदद अवैध देसी तमंचा 315 बोर एवं एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया। आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शुभम कुमार, कांस्टेबल सतेंद्र सिंह एवं कांस्टेबल अंकित सिंह (थाना खीरी) शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।