रन्नुपुर में कथित धर्म परिवर्तन का सनसनीखेज मामला, गांव में मचा हड़कंप


मितौली, खीरी। थाना मितौली क्षेत्र के रन्नुपुर गांव में कथित रूप से बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन कराए जाने का मामला सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया। आरोप है कि गांव में आयोजित एक ईसाई धर्म कार्यक्रम की आड़ में महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, अशोक कुमार व शैल कुमारी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आसपास और दूर-दराज के क्षेत्रों से लगभग 40-50 महिलाओं को एकत्र किया गया था। आरोप है कि इस दौरान उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था।
मामले की भनक लगते ही सनातन धर्म सेवा समिति, कस्ता के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और विरोध जताया। तत्पश्चात पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर मितौली थाना प्रभारी महेश पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया।
पुलिस ने कार्यक्रम को तुरंत बंद कराया और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में धर्म परिवर्तन कानून के उल्लंघन समेत सभी बिंदुओं की गहन जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।