
ख़ंजनपुर। खंजनपुर गांव निवासी गुरजोत सिंह पुत्र धरम सिंह के साथ हुई गंभीर लापरवाही के मामले ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश पैदा कर दिया है। गरीब किसान परिवार से आने वाले पढ़े-लिखे युवक गुरजोत सिंह कुछ दिन पूर्व मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी एक अन्य वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में उनके पैर में गंभीर चोट आई, जिसके बाद उन्हें गोला के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। आरोप है कि निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने चार दिन तक केवल दिलासा देते हुए इलाज में लापरवाही बरती और बाद में जवाब दे दिया। स्थिति बिगड़ने पर ग्रामीणों व शुभचिंतकों ने आपसी सहयोग से धन एकत्र कर गुरजोत सिंह को लखनऊ के एक बड़े अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि मरीज को अत्यधिक देरी से लाया गया है। जान बचाने के लिए डॉक्टरों को मजबूरन गुरजोत सिंह की टांग काटनी पड़ी।
इस घटना के बाद पूरे खंजनपुर क्षेत्र में गहरा रोष व्याप्त है। पीड़ित परिवार की स्थिति और घटना की गंभीरता को देखते हुए विधायक रोमी साहनी पीड़ित के घर खंजनपुर पहुंचे। उन्होंने गुरजोत सिंह और उसके परिजनों से मुलाकात कर पूरी व्यथा सुनी। परिजनों ने आरोप लगाया कि गोला के निजी नर्सिंग होम की लापरवाही के कारण ही युवक को अपनी टांग गंवानी पड़ी। विधायक रोमी साहनी ने इस प्रकरण पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये की नगद सहायता प्रदान की और उन्हें ढांढस बंधाया।
विधायक ने कहा कि यह मामला गंभीर चिकित्सकीय लापरवाही का प्रतीक है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस मामले को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से व्यक्तिगत रूप से गुहार लगाएंगे और गुरजोत सिंह के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए उसे नौकरी दिलाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। विधायक के इस आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार को कुछ संबल मिला है, वहीं क्षेत्रवासियों की मांग है कि दोषी अस्पताल और डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।