
ईसानगर (खीरी)। ईसानगर ब्लॉक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और विकास से जुड़े प्रस्तावों पर मंथन हुआ।
सरदार पटेल सभागार में आहूत इस बैठक में क्षेत्रीय विधायक विनोद शंकर अवस्थी, सांसद प्रतिनिधि उत्तम वर्मा, ब्लॉक प्रमुख आलोक कटियार, खंड विकास अधिकारी धनप्राप्त यादव के साथ-साथ ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान ग्राम प्रधानों और बीडीसी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित विकास कार्यों के प्रस्ताव लिखित रूप में प्रस्तुत किए।
बैठक में पशु चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप चौधरी ने पशुओं में होने वाली विभिन्न बीमारियों की जानकारी दी और सरकार द्वारा संचालित पशुपालन से जुड़ी योजनाओं के प्रति सदस्यों को जागरूक किया। साथ ही संबंधित विभाग द्वारा पुष्टाहार से जुड़ी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। खंड शिक्षाधिकारी अखिलानंद राय ने क्षेत्र के विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्थाओं, संसाधनों और योजनाओं की स्थिति पर विस्तार से प्रकाश डाला।
खंड विकास अधिकारी धनप्राप्त यादव ने ब्लॉक में अब तक कराए गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए आगामी योजनाओं पर चर्चा की। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया। बैठक का उद्देश्य क्षेत्र के समग्र विकास को गति देना और जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाना बताया गया।