
बहराइच। जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक नगर अशोक कुमार सिंह ने थाना दरगाह शरीफ का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर में सलामी ग्रहण की, तत्पश्चात कार्यालय, बैरक, आवासीय परिसर सहित विभिन्न शाखाओं का गहन निरीक्षण किया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने थाना भवन, आरक्षी एवं महिला आरक्षी बैरक तथा आवासीय व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए साफ-सफाई, मरम्मत एवं रख-रखाव को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों, रजिस्टरों, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, हवालात, मेस एवं सीसीटीएनएस शाखा का भी बारीकी से निरीक्षण किया गया।
महिला हेल्प डेस्क के निरीक्षण के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रों को विधिवत रजिस्टर में दर्ज कर त्वरित एवं नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक को दिए गए। साथ ही पीड़ितों से नियमित फीडबैक लेने तथा महिला आगंतुकों की सुविधा के लिए पेयजल, शौचालय एवं बैठने की समुचित व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया।
मालखाना निरीक्षण के समय शस्त्र-अस्त्र, एम्यूनिशन एवं अन्य सरकारी संपत्ति की गहन जांच की गई। एक्सपायरी एम्यूनिशन के नियमानुसार प्रतिस्थापन, शस्त्रों की हिस्ट्री शीट अद्यतन रखने तथा अभिलेखों को सुव्यवस्थित एवं अद्यावधिक रखने के निर्देश दिए गए। थाने में जब्त खड़े वाहनों का भी निरीक्षण कर संबंधित वैधानिक कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने प्रभारी निरीक्षक एवं समस्त उपनिरीक्षकों को निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गंभीर अपराधों में प्रगति लाने तथा लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने पर विशेष बल दिया गया।
निरीक्षण उपरांत शीत ऋतु को देखते हुए थाना क्षेत्र के चौकीदारों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर उन्हें निष्ठा, सतर्कता एवं ईमानदारी से कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया गया।
निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश देते हुए थाना परिसर की समग्र साफ-सफाई, अनुशासन, सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रशासनिक कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर नारायण दत्त मिश्रा सहित थाना दरगाह शरीफ पर तैनात अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।