
किरावली। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के प्रत्याशी विनोद कुमार पांडे ने सोमवार को तहसील किरावली परिसर पहुंचकर अधिवक्ताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं से जनसंपर्क कर अपने विजन और अधिवक्ता हितों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता साझा की।
तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा प्रत्याशी का स्वागत किया गया। अधिवक्ता रामनिवास शर्मा, घनश्याम, मुनेश लवानिया, सुनील श्रीवास्तव, लोकेन्द्र फौजदार एवं प्रमोद शर्मा सहित अन्य अधिवक्ताओं ने विनोद कुमार पांडे का स्वागत करते हुए उन्हें समर्थन देने का आश्वासन दिया।
इसके पश्चात कस्बा खेरागढ़ में भी अधिवक्ताओं ने प्रत्याशी के समर्थन में अपनी एकजुटता दिखाई। यहां लाखन सिंह बघेल एडवोकेट, सुनील चाहर, इंद्रजीत सिंह सिकरवार एडवोकेट सहित कई अधिवक्ताओं ने विनोद कुमार पांडे के प्रति विश्वास जताया और उनके पक्ष में मतदान करने की बात कही।
प्रत्याशी विनोद कुमार पांडे ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि उन्हें अवसर मिलता है तो वे अधिवक्ता समाज के हितों की रक्षा, उनकी समस्याओं के समाधान और बार काउंसिल को और अधिक सशक्त बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने अधिवक्ताओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अपने पक्ष में वोट देने की अपील की।