खांडा के नगला जौहरी में छात्राओं को वितरित की गईं सात साइकिलें, बेटियों के चेहरों पर आई मुस्कान

आंवलखेड़ा। ग्राम पंचायत खांडा के गांव नगला जौहरी में रविवार को एक प्रेरणादायक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां समाजसेवी दिनेश यादव की ओर से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहीं सात छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास साफ झलकता नजर आया।
साइकिल वितरण कार्यक्रम में ग्रामीणों की मौजूदगी में समाजसेवी दिनेश यादव का साफा और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाली बेटियों को शिक्षा के लिए आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साइकिल मिलने से अब बेटियां आसानी से स्कूल और कॉलेज पहुंच सकेंगी, जिससे उनकी पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
दिनेश यादव ने कहा कि जो बेटियां इंटरमीडिएट के बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही हैं, उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना समाज की जिम्मेदारी है। शिक्षा ही बेटियों को सशक्त बनाने का सबसे मजबूत माध्यम है और इस दिशा में हर संभव सहयोग किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान बेटियों ने भी साइकिल मिलने पर आभार जताया और कहा कि इससे उन्हें पढ़ाई जारी रखने में काफी सहूलियत मिलेगी। कार्यक्रम में गिर्राज सिंह, सुमन सिंह, महेश सिंह, शिवचरन सिंह, नरेश यादव, काला यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
साइकिल वितरण जैसे सामाजिक प्रयासों की ग्रामीण क्षेत्र में सराहना की जा रही है, जिससे बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा मिल रहा है और समाज में सकारात्मक संदेश जा रहा है।