भीषण ठंड से राहत: सिद्धौर नगर पंचायत क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर जलवाए जा रहे अलाव

सिद्धौर, बाराबंकी। प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड से आमजन को राहत दिलाने के लिए नगर पंचायत सिद्धौर के अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने व्यापक इंतजाम किए हैं। ठंड से बचाव के उद्देश्य से नगर क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक सार्वजनिक स्थानों पर लगातार अलाव जलवाए जा रहे हैं, वहीं जरूरतमंदों और राहगीरों के लिए रैन बसेरा की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जहां कोई भी बाहरी व्यक्ति भीषण ठंड से बचाव के लिए शरण ले सकता है।
अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि बीते एक सप्ताह से जनपद में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। इसको देखते हुए जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा नगर पालिका नवाबगंज सहित सभी नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को सार्वजनिक स्थलों पर तत्काल अलाव जलवाने के निर्देश दिए गए थे। जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में नगर पंचायत सिद्धौर द्वारा तत्परता से कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि नगर पंचायत चेयरमैन रमंता रावत, उनके प्रतिनिधि लल्लू रावत एवं सभासदों से विचार-विमर्श कर अलाव जलवाने के लिए स्थान चिन्हित किए गए। इसके बाद दीनपनाह चौराहा, सीएचसी सिद्धौर, गायत्री मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर, ब्लॉक तिराहा, पशु अस्पताल, हटिया चौराहा, मील चौराहा, पुलिस चौकी सहित दो दर्जन से अधिक स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जा रहे हैं।
आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि नगर क्षेत्र में कोई भी ऐसा प्रमुख सार्वजनिक स्थान या चौराहा नहीं है, जहां ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था न की गई हो। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि अत्यधिक ठंड को देखते हुए अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और केवल जरूरत पड़ने पर ही बाहर जाएं। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि आने वाले समय में शासन स्तर से पात्र गरीबों को चिन्हित कर कंबल वितरण की भी व्यवस्था की जाएगी।
अलाव की नियमित देखरेख और व्यवस्था के लिए वरिष्ठ लिपिक श्रीश मिश्रा, सफाई नायक रामसागर, नगर पंचायत कर्मी विनय कुमार, अजय कश्यप तथा विजय ऑपरेटर को जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि ठंड से बचाव के इंतजाम सुचारु रूप से चलते रहें।