
झांसी। पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास रेलवे लाइन किनारे स्थित जमीन को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को दर्जनों क्षेत्रवासी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपते हुए एक पूर्व लेखपाल पर फर्जी व कूट रचित दस्तावेज तैयार कर सरकारी, मंदिर एवं निजी प्लॉट की जमीनों पर अवैध कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाया। लोगों ने पूरे मामले की जांच कर अवैध कब्जा रुकवाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि ग्वालियर रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास हरिदास धाम जनकल्याण समिति संचालित है, जिसमें उपस्थित लोग पदाधिकारी हैं। समिति के नाम झांसी खास की भूमि का विधिवत बैनामा कराकर रजिस्टर्ड शुल्क रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा कराया गया है। आरोप है कि इसके बावजूद एक पूर्व दबंग व हिस्ट्रीशीटर लेखपाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसी भूमि सहित आसपास के अन्य प्लॉटों के फर्जी और कूट रचित बैनामे तैयार कर लिए और अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास कर रहा है।
ज्ञापन देने पहुंचे लोगों ने कहा कि पूर्व लेखपाल द्वारा किए जा रहे इस कृत्य से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन रही है। उन्होंने मांग की कि तत्काल अवैध कब्जा रोका जाए, पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए और इस षड्यंत्र में शामिल पूर्व लेखपाल सहित सभी लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।