शीतलहर में गरीबों का सहारा बने चेयरमैन, कंबल पाकर खिले जरूरतमंदों के चेहरे

बहराइच। नेपाल सीमा से सटी आदर्श नगर पंचायत रुपईडीहा में शीतलहर के प्रकोप के बीच नगर पंचायत प्रशासन गरीबों और जरूरतमंदों के लिए सहारा बनकर सामने आया है। नगर पंचायत कार्यालय परिसर में चेयरमैन डॉ. उमाशंकर वैश्य के नेतृत्व में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में असहाय, निर्धन और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए।
इस मौके पर चेयरमैन डॉ. उमाशंकर वैश्य ने कहा कि कड़ाके की ठंड का सबसे अधिक असर गरीब, दिहाड़ी मजदूरों और बेसहारा लोगों पर पड़ता है। ऐसे में नगर पंचायत का नैतिक और सामाजिक दायित्व है कि वह जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करे। उन्होंने बताया कि शीतलहर के दौरान नगर पंचायत द्वारा लगातार कंबल वितरण किया जा रहा है, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण परेशान न हो।
चेयरमैन ने बताया कि ठंड से राहत के लिए नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों रामलीला चौराहा, सेंट्रल बैंक चौराहा, चकिया रोड सहित अन्य स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं, जिससे राहगीरों, रिक्शा चालकों और दिहाड़ी मजदूरों को राहत मिल रही है। इसके साथ ही यात्रियों और निराश्रित लोगों के लिए रैन बसेरे की भी समुचित व्यवस्था की गई है।
कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर राहत और मुस्कान साफ नजर आई। स्थानीय नागरिकों ने नगर पंचायत के इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि शीतलहर के इस कठिन समय में यह पहल गरीबों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है।