
हरदोई। नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर हरदोई पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। पुलिस प्रशासन ने जनपदवासियों के लिए सख्त एडवाइजरी जारी करते हुए साफ चेतावनी दी है कि जश्न के नाम पर हुड़दंग, स्टंटबाजी या किसी भी तरह के कानून उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई होगी।
पुलिस के अनुसार, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग करने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही नाबालिगों को वाहन देने की स्थिति में अब केवल नाबालिग ही नहीं, बल्कि वाहन स्वामी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सड़क पर खतरनाक स्टंट करने वालों और सार्वजनिक स्थानों पर अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि तलवार, चाकू या अन्य हथियारों से केक काटने और इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों पर साइबर सेल की कड़ी नजर रहेगी। ऐसे मामलों में आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
नववर्ष के आयोजनों को लेकर डीजे और लाउडस्पीकर के उपयोग पर भी सख्ती बरती जाएगी। आयोजकों को निर्देश दिए गए हैं कि ध्वनि प्रदूषण नियमों का पालन करते हुए निर्धारित समय और सीमा के भीतर ही डीजे व लाउडस्पीकर का प्रयोग करें। नियमों के उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तुरंत यूपी 112 पर सूचना दें। पुलिस अधीक्षक ने संदेश देते हुए कहा कि नववर्ष का आनंद सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से अपने परिवार व अपनों के साथ मनाएं।