
गोला, गोकर्णनाथ, खीरी। गोला तहसील क्षेत्र के गांव जडौरा में स्थित राजकीय आयुर्वेद अस्पताल में सर्दियों के बढ़ते प्रभाव के बीच मरीजों की ओपीडी में खासी बढ़ोतरी देखी जा रही है। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. हरि शंकर वर्मा ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 50 मरीज आते हैं, जिनमें से करीब 40 मरीज खांसी, जुकाम, अस्थमा, दमा और बुखार जैसी बीमारियों के लिए इलाज करवा रहे हैं।
डॉ. हरि शंकर वर्मा ने कहा कि बदलते मौसम में रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने मरीजों को सलाह दी कि ठंड से बचाव के लिए पूरी गर्म कपड़े पहनें और पर्याप्त मात्रा में गर्म पानी पिएं।
आयुर्वेदिक उपचार के साथ-साथ उन्होंने घरेलू उपायों की भी जानकारी दी। खांसी और एलर्जी से राहत पाने के लिए गरम पानी में नमक डालकर गरारा करने और पीने की सलाह दी गई। इसके अलावा भोजन में शहद, हल्दी और अदरक का सेवन बढ़ाने की भी सिफारिश की गई।
चिकित्सक ने यह भी बताया कि जडौरा अस्पताल में आयुर्वेदिक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं और मरीजों को नियमित चेकअप कराने की सलाह दी जाती है। इस तरह की देखभाल और आयुर्वेदिक उपाय बदलते मौसम में एलर्जी और सांस से जुड़ी बीमारियों पर नियंत्रण में सहायक साबित हो रहे हैं।