मालगाड़ी की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

फतेहपुर-बाराबंकी। क्षेत्र में सोमवार देर रात एक अधेड़ व्यक्ति का शव ग्राम इसेपुर के पास रेलवे लाइन के किनारे मिला। मंगलवार सुबह शव की पहचान फतेहपुर के ग्राम बसारा निवासी जगदीश सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के इसेपुर रेलवे मार्ग की है। जानकारी के अनुसार, बसारा निवासी जगदीश (65 वर्ष) विधुर थे और अपने भाई राजकिशोर के साथ रहते थे। उनका पुत्र कुलदीप मुंबई में कार्यरत है। कुछ महीनों से जगदीश की मानसिक दशा ठीक नहीं थी और उनका इलाज चल रहा था।
सोमवार रात जगदीश अचानक घर से गायब हो गए। परिजनों की खोज के दौरान करीब रात 12 बजे इसेपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास उन्हें मालगाड़ी की चपेट में पाया गया। इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया और क्षेत्रीय थानों को दी गई। ट्रेन ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी।
पुलिस ने रात के अंधेरे में मौके पर पहुँचकर प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। मंगलवार सुबह परिजनों ने शव की पहचान की। इस अचानक और दर्दनाक हादसे से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।