खेरागढ़ एसीपी ने थाना बसई-जगनेर का किया मुआयना, परिसर में साफ-सफाई देख की सराहना

खेरागढ़। मंगलवार सुबह 11 बजे एसीपी प्रीता दुबे ने खेरागढ़ सर्किल के थाना बसई-जगनेर का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी कार्यालय, मुकदमा संबंधी रजिस्टर, मालखाना, रसोईघर, असलाह रखरखाव सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
एसीपी ने रजिस्टर अपडेट करने के निर्देश दिए और थाने के परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था को देखकर सराहना की। उन्होंने अधिकारियों को एंटी रोमियो टीम के भ्रमण, महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम, अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ रात्रि में गस्त बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
मुआयने के दौरान प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र भाटी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।