गांधी पार्क में बनेगा पक्षी महल, कोसीकला में होगा पक्षियों का सुरक्षित आश्रय

कोसीकला। नगर क्षेत्र के गांधी पार्क में पक्षियों की देखभाल और परवरिश के लिए पक्षी महल का निर्माण कराया जाएगा। इस महल का निर्माण मथुरा के समाजसेवी उद्योगपति बृजमोहन सिंघल के परिवार द्वारा वित्तीय सहयोग से किया जाएगा।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने बताया कि कोसीकला क्षेत्र में पक्षियों के लिए पर्याप्त दाना, पानी और निवास की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण वे अक्सर भटकते रहते थे। इस समस्या को देखते हुए मथुरा के उद्योगपति परिवार के सुपुत्र कुंज बिहारी सिंघल और अनुराग सिंघल ने इस पुनीत कार्य में सहयोग देने की सहमति दी।
पक्षियों के हित में बनने वाले इस महल का निर्माण मार्ग नगर पालिका परिषद बोर्ड द्वारा तय कर दिया गया है। महल निर्माण के लिए आवश्यक मंजूरी और योजना तैयार होने के बाद यह गांधी पार्क में शीघ्र ही आकार लेगा।
धर्मवीर अग्रवाल ने दानदाता कुंज बिहारी सिंघल और अनुराग सिंघल का पटका पहनाकर स्वागत किया और उनके निर्णय की सराहना की। नगर पालिका परिषद और दानदाता परिवार के प्रयासों से बनने वाले इस पक्षी महल की योजना को लेकर क्षेत्रवासियों में उत्साह और खुशी का माहौल है।