वन माफियाओं ने विशाल आम के पेड़ पर चलाई आरी, वन विभाग ने मोके पर की कार्रवाई

फतेहाबाद। थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव कूमरा की गढ़ी में वन माफियाओं द्वारा एक विशाल और पुराने आम के पेड़ को अवैध रूप से काटने का गंभीर मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले तीन दिनों से वन माफिया लगातार पेड़ पर आरी चला रहे थे। यह पेड़ वर्षों पुराना था और क्षेत्र की हरियाली व पर्यावरण संतुलन के लिए महत्वपूर्ण माना जाता था।
दिनदहाड़े इस पेड़ की कटाई के कारण ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और अवैध कटान रोकने की कार्रवाई शुरू की।
सूत्रों के अनुसार, विभाग की कार्रवाई से पहले ही वन माफियाओं ने कई मैक्स गाड़ियों में आम की कीमती लकड़ी लादकर मौके से फरार हो गए। मौके पर केवल कटा हुआ पेड़ और लकड़ी के अवशेष ही मिले। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए हैं और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट तैयार कर दोषियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वन क्षेत्र अधिकारी विशाल सिंह राठौर ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम तुरंत मौके पर भेजी गई और मामले की जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।