गढ़ी सहजा में तेंदुए ने मजदूर पर किया हमला, मजदूर घायल, वन विभाग की टीम मौके पर, किसानों में दहशत

एत्मादपुर। थाना बरहन क्षेत्र के गढ़ी सहजा गांव में 30 दिसंबर मंगलवार को आलू के खेत में यूरिया डाल रहे मजदूर गुड्डू पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पड़ोस के खेत में पानी लगा रहे महेंद्र सिंह ने तुरंत आवाज देकर और मदद करके मजदूर की जान बचाई।
घायल मजदूर को अवाल खेडा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मजदूर के शरीर पर कई घाव के निशान हैं।
घटना स्थल पर बोहरे पातीराम महाविद्यालय के अध्यक्ष पंडित विष्णु शर्मा टीम के साथ पहुंचे और परिसर का निरीक्षण किया। यह आशंका जताई गई थी कि तेंदुआ कॉलेज परिसर में घुसा हो सकता है, लेकिन जांच के दौरान स्कूल में कोई जानवर नहीं मिला, जिससे ग्रामीणों को राहत मिली।
वन विभाग क्षेत्राधिकारी पुनीता यादव ने बताया कि किसानों की सूचना पर पूरी टीम मौके पर निरीक्षण कर चुकी है। निरीक्षण में कुछ पैरों के निशान मिले, जो तेंदुए के थे। उन्होंने किसानों से अपील की कि अगले दो-चार दिन तक खेतों में अकेले न रहें और समूह के साथ ही कार्य करें।
मौके पर मौजूद वन विभाग एवं सुरक्षा टीम:
क्षेत्राधिकारी: पुनीता यादव
उप क्षेत्रीय अधिकारी: महेंद्र सिंह
वन दरोगा: अरुण भान सिंह
वन रक्षक: प्रेमवीर, रंजीत यादव, यतेंद्र सिंह यादव
वाइल्ड लाइफ SOS टीम: श्रेष्ठ पचौरी, डॉ आदित्यन, हातम, कर्मवीर
पुलिस विभाग: उप निरीक्षक सतेंद्र सिंह चौहान, सुनील कुमार, कास्टेबल सोनू बंसल
ग्रामीण उपस्थित: डॉ सियाराम राजपूत, धर्मेंद्र चौधरी, उदयवीर सिंह, आजीराम चौधरी, बृजेश चौधरी, लल्ले चौधरी, सूबेदार चौधरी, नरेंद्र, जीतू जाट सहित सैकड़ों लोग।
वन विभाग ने किसानों और ग्रामीणों से अपील की है कि तेंदुए को डर के कारण कई बार नहर या जंगल की तरफ भागना पड़ता है, इसलिए सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।