जसवंतनगर में बिजली बिल व एफआईआर छूट योजना को मिला अच्छा रिस्पॉन्स


जसवंतनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश सरकार की बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने वाली बिजली बिल बकाया और बिजली चोरी के मामलों में दर्ज एफआईआर में छूट योजना को क्षेत्र में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मंगलवार को नगर के रामलीला मैदान, लंका में विशेष विद्युत समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंचे और अपने लंबित मामलों का निस्तारण कराया।
शिविर का आयोजन सैफई के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान एसडीओ आनंदपाल सिंह, जेई कौशल पांडेय सहित विद्युत विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को सरकार की छूट योजना की विस्तृत जानकारी दी और मौके पर ही बिजली बिलों के बकाया व बिजली चोरी से संबंधित एफआईआर मामलों का समाधान किया।
शिविर में एक सैकड़ा से अधिक उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया और खबर लिखे जाने तक मौके पर ही 40 लाख रुपये से ज्यादा की धनराशि जमा कराई गई। इससे विभाग को राजस्व प्राप्त हुआ और उपभोक्ताओं को ब्याज व सरचार्ज में छूट का लाभ मिला। कई उपभोक्ताओं ने बताया कि इस योजना से उन्हें वर्षों से चले आ रहे विवादों से राहत मिली है।
एक्सईएन कृष्ण कुमार ने बताया कि योजना के तहत उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिलों में छूट के साथ-साथ बिजली चोरी के मामलों में दर्ज एफआईआर में भी राहत दी जा रही है, जिससे उपभोक्ता बिना किसी दबाव के अपने मामले सुलझा सकें।
एसडीओ आनंद पाल सिंह ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे सरकार की इस जनहितकारी योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और समय रहते अपने बकाया बिजली बिलों का निस्तारण कराएं, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि उपभोक्ताओं को सीधे शिविर में आकर अधिकारियों से अपनी समस्याओं का निदान कराना चाहिए और किसी भी बाहरी व्यक्ति के संपर्क में या बहकावे में न आने की सलाह दी।