पापुलर नर्सिंग होम में 12 वर्षों से कार्यरत महिला कर्मी का सम्मानपूर्वक विदाई समारोह आयोजित

बलरामपुर। पापुलर नर्सिंग होम, जुड़ीकुइन्या में बीते बारह वर्षों से निष्ठा और समर्पण के साथ सेवाएं दे रहीं महिला कर्मी के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। महिला कर्मी द्वारा कार्य से निवृत्त होकर अपने पैतृक गांव जाने की इच्छा व्यक्त किए जाने पर नर्सिंग होम प्रबंधन ने सम्मानपूर्वक उन्हें विदाई दी।
इस अवसर पर पापुलर नर्सिंग होम के संचालक डॉ. इश्तियाक अहमद ने महिला कर्मी के कार्य, समर्पण और योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने लंबे समय तक संस्था की सेवा कर मरीजों और स्टाफ के बीच एक मिसाल कायम की है। उन्होंने पुरानी यादें साझा करते हुए महिला कर्मी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं तथा उन्हें शॉल, पुष्पगुच्छ और उपहार भेंट किए।
डॉ. इश्तियाक अहमद ने कहा कि महिला कर्मी द्वारा नर्सिंग होम में किए गए सकारात्मक कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा और संस्था उनके योगदान के लिए सदैव आभारी रहेगी। उन्होंने ईश्वर से उनके सुखमय और स्वस्थ जीवन की कामना भी की।
विदाई समारोह के दौरान नर्सिंग होम का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा और सभी ने भावुक वातावरण में महिला कर्मी को शुभकामनाएं दीं।