
कोठी। थाना क्षेत्र के न्यामतपुर गांव में गुरुवार को सातवें दिव्य रूहानी संदेश एवं विशाल संत समागम कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया गया, जहां 35 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। यह आयोजन सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के न्यामतपुर गांव में गुरु स्वामी दिव्यानंद महाराज की जयंती के अवसर पर किया गया।
कार्यक्रम के आयोजकों में गिरजा शंकर, रामनाथ, सुखमी लाल एवं प्रधान असदामऊ शुभकरन शामिल रहे। विवाह समारोह के दौरान पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से सभी वर-वधुओं को सात फेरे दिलवाए। इस दौरान सभी नवविवाहित जोड़ों ने जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाने का संकल्प लिया।
सामूहिक विवाह में पायल-शैलेन्द्र कुमार, नन्दनी-अनुज कुमार, नैन्सी-अंकित, पूजा देवी-सोनू, सलोनी-अमरजीत, आरती-मनोज, दामिनी-रामनरेश, अंजली-अमित, काजल-ललित कुमार, सरोज-मनीष, सुधा-ओमकार, रीता देवी-सचिन कुमार, सुष्मिता-भानू गौतम, संगीता देवी-श्यामू, पुष्पा-कुलदीप, सुकोमल-संजीत, रामलली-सोनू, उजाला-रामू कुमार, अंजली देवी-विपिन कुमार, शिवरानी-सूरज वर्मा, जूली-रोहित, शिवानी-सर्वेश कुमार, पूनम-उमेश कुमार, कीर्ति-अभय, काजल-चन्दन सिंह, अनामिका-आशीष और सोनी-विशाल कुमार सहित कुल 35 जोड़े शामिल रहे।
आयोजन समिति की ओर से सभी नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप बेड, अलमारी, बक्सा, बाल्टी सहित अन्य घरेलू उपयोग की सामग्री भेंट की गई। इसके साथ ही विवाह समारोह में आए वर-वधू पक्ष के रिश्तेदारों एवं अतिथियों के लिए भोजन की समुचित व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं श्रद्धा के वातावरण में संपन्न हुआ।