
बाराबंकी। इन्द्राणी सेवा संस्थान एवं ग्राम्यांचल परिवार के संयुक्त तत्वावधान में रामनगर क्षेत्र के ग्राम मलौली स्थित श्री संकट मोचन पंचमुखी हनुमंत धाम, दंडी सन्यासी आश्रम में ‘मेरा गांव–मेरा तीर्थ’ अभियान के अंतर्गत एक दिव्य धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन संपन्न हुआ। अखंड रामायण पाठ और विराट भंडारे के माध्यम से आध्यात्मिकता, सेवा और सामाजिक एकता की अनुपम त्रिवेणी देखने को मिली, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम का नेतृत्व इन्द्राणी सेवा संस्थान की अध्यक्ष सुप्रिया अवस्थी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी पंडित सिद्धार्थ अवस्थी ने किया। दंडी सन्यासी आश्रम में पहली बार अखंड रामायण पाठ का आयोजन हुआ, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। बुधवार अपराह्न 12 बजे मां सरस्वती मानस मंडल द्वारा सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ हुआ। गुरुकुल में अध्ययनरत बच्चों ने मधुर स्वर में श्रीरामचरितमानस के पदों का गायन किया, जिससे आश्रम परिसर ‘जय श्रीराम’ के जयघोष से गूंज उठा।
इस पावन अनुष्ठान का वैदिक पूजन दंडी आश्रम के पुरोहित पूज्य दंडी स्वामी असम्भव सम्भवानन्द सरस्वती महाराज द्वारा कराया गया। पूजन में पंडित सिद्धार्थ अवस्थी, सुप्रिया अवस्थी, इन्द्राणी एवं तनय यजमान के रूप में उपस्थित रहे। मंत्रोच्चारण, दीप प्रज्वलन, पुष्पांजलि और जलाभिषेक के साथ अनुष्ठान पूर्ण हुआ।
आयोजन की गरिमा उस समय और बढ़ गई जब उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बैजनाथ रावत, प्रमुख संजय तिवारी, अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष कौशल किशोर त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता सुनीत अवस्थी, पवन मिश्रा, संतोष मिश्रा, संतोष अवस्थी सहित अनेक प्रबुद्धजन आश्रम पहुंचे और आशीर्वाद प्राप्त किया। बैजनाथ रावत ने कहा कि ‘मेरा गांव–मेरा तीर्थ’ अभियान नई पीढ़ी को धर्म, सेवा और संस्कारों से जोड़ने का प्रभावी माध्यम है।
पंडित सिद्धार्थ अवस्थी ने कहा कि गाय, गांव, गोमती, गुरुकुल और राष्ट्र गौरव का संरक्षण ही सनातन धर्म की पुनर्स्थापना का सशक्त मार्ग है। उन्होंने इसे वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बताते हुए कहा कि यह अभियान भविष्य में देशव्यापी स्वरूप लेगा, जिसका उद्देश्य सनातन मूल्यों, प्रकृति संरक्षण और विश्व सनातन महापीठ की स्थापना है।
इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सभी वर्गों के श्रद्धालुओं ने समान भाव से प्रसाद ग्रहण किया। संस्था की ओर से गुरुकुल में अध्ययनरत बच्चों एवं साधु-संतों को गर्म शॉल भेंट किए गए। आयोजन को सफल बनाने में भाजपा नेता एवं समाजसेवी आकाश त्रिपाठी, दीपक सिंह, प्रदीप सिंह, रोहित त्रिपाठी, गौरव त्रिपाठी सहित संस्थान के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा।