नहर में बोरी से बंधा युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका पर जांच में जुटी पुलिस

फतेहपुर-बाराबंकी। क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब शारदा सहायक नहर में बोरी से बंधा एक युवक का शव उतराता मिला। सूचना मिलते ही कोतवाली फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। पहचान न होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम जरखा स्थित शारदा सहायक नहर की है। गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने नहर में एक व्यक्ति का शव उतराते देखा, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।
पुलिस द्वारा की गई तलाशी में मृतक की जेब से 150 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और एक बाइक की चाबी बरामद हुई है। इन सभी वस्तुओं को कब्जे में लेकर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में शव की शिनाख्त कराने का भी प्रयास किया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक सफलता नहीं मिल सकी थी।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी संजीत सोनकर ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव की स्थिति और घटनास्थल को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई और शव नहर में कैसे पहुंचा, इन सभी बिंदुओं पर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।