सरकारी आदेश की अनदेखी : शीतलहर में खुला रहा विद्यालय, बना चर्चा का विषय

सूरतगंज (बाराबंकी)। ब्लॉक सूरतगंज क्षेत्र में सरकारी आदेशों की खुलेआम अनदेखी का मामला सामने आया है। सूरतगंज–सुधियामऊ मार्ग पर फूलपुर गांव के समीप स्थित सरस्वती ज्ञान कुंज विद्या पीठ जूनियर हाईस्कूल शीतलहर के बावजूद गुरुवार को संचालित होता पाया गया।
प्रदेश में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए थे। बाराबंकी के जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने भी इन आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद संबंधित विद्यालय में बच्चों को बुलाकर कक्षाएं संचालित की जा रही थीं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह के समय अत्यधिक ठंड और घने कोहरे में छोटे-छोटे बच्चों को विद्यालय बुलाया जा रहा है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका बनी हुई है। अभिभावकों का कहना है कि शासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवकाश घोषित किया था, लेकिन विद्यालय प्रबंधन मनमानी पर उतारू है।
ग्रामीणों और क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के अध्यापकों में भी इस बात को लेकर चर्चा है कि विद्यालय प्रबंधन न तो जिला प्रशासन के आदेशों को गंभीरता से ले रहा है और न ही बच्चों की सेहत की चिंता कर रहा है।
इस संबंध में विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा ने सफाई देते हुए कहा कि बच्चे केवल नए साल का जश्न मनाने आए थे। हालांकि सूत्रों का कहना है कि बच्चे प्रतिदिन बैग लेकर विद्यालय जाते हैं, जिससे नियमित कक्षाएं संचालित होने की पुष्टि होती है।
क्षेत्रीय नागरिकों ने शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन से मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ऐसे विद्यालयों पर कार्रवाई नहीं की गई तो अन्य शिक्षण संस्थान भी सरकारी आदेशों की अवहेलना करने से नहीं हिचकेंगे।
इस बाबत जब हमारे संवाददाता ने खंड शिक्षा अधिकारी सूरतगंज संजय कुमार और बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक से संपर्क करने का प्रयास किया, तो दोनों अधिकारियों ने फोन उठाना तक उचित नहीं समझा।