अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
एत्मादपुर। आगरा पुलिस आयुक्त दीपक कुमार के दिशा-निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत सहायक पुलिस आयुक्त देवेश कुमार के निर्देशन में एत्मादपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान दीपक कुमार पुत्र शंकर लाल निवासी नगला अजब और रामेश्वर पुत्र गौरी शंकर निवासी मोहल्ला सतोली, एत्मादपुर के रूप में हुई है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल (हीरो होंडा स्प्लेंडर, नंबर UP83BA6743) और 45 पावा देशी शराब बरामद किया। आबकारी अधिकारी के साथ मिलकर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई है।
इस कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज दीपक खोखर, उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल अभिनय कुमार, कांस्टेबल ललित कुमार और कांस्टेबल अभिषेक विश्वकर्मा मौजूद थे।
यह कार्रवाई अवैध शराब पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई है।