
वाराणसी, 02 जनवरी 2026। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के वित्त एवं लेखा विभाग को कार्यस्थल में सुधार, स्वच्छता, अनुशासन एवं सतत गुणवत्ता के उन्नयन में उल्लेखनीय योगदान के लिए 5S लीडरशिप पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह सम्मान नववर्ष के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन और वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार को संयुक्त रूप से क्वालिटी सर्किल फोरम संस्था के निदेशक विजय कृष्ण एवं संस्था के सचिव अरुणमय चक्रवर्ती द्वारा प्रदान किया गया। इस पुरस्कार की संस्तुति क्वालिटी सर्किल ऑफ इंडिया द्वारा ग्रेटर नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में की गई थी। इससे पूर्व अक्टूबर 2025 में वाराणसी मंडल के वित्त विभाग को क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया द्वारा 5S गोल्डन ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र भी प्राप्त हो चुका है।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने क्वालिटी सर्किल फोरम इंडिया वाराणसी चैप्टर के पदाधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वित्त विभाग को मिला 5S लीडरशिप पुरस्कार वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक के कुशल प्रबंधन और कर्मचारियों के अथक परिश्रम का परिणाम है। 5S कार्यस्थल प्रबंधन प्रणाली लागू होने से कार्यालय की व्यवस्था सुव्यवस्थित और स्वचालित हुई है, जिससे कार्यक्षेत्र स्वच्छ एवं सुंदर बना है। 5S के माध्यम से कम समय में कार्यक्षेत्र को बेहतर ढंग से व्यवस्थित रखा जा सकता है और फाइलें मात्र 60 सेकेंड में उपलब्ध हो जाती हैं। इस प्रणाली से यह स्पष्ट होता है कि कार्यक्षेत्र में क्या रखना है और क्या हटाना है, जिससे व्यापक सुधार देखने को मिला है।
वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि 5S एक ऐसा प्रोसेस है जो कार्यस्थल पर बेहतर वातावरण तैयार करता है। मंडल वित्त कार्यालय के वर्क कल्चर और वर्क एनवायरमेंट में सुधार होने से न केवल लेखा कर्मचारियों को बल्कि विभिन्न विभागों और स्टेशनों से आने वाले कर्मचारियों को भी सुविधा होगी। वित्त से संबंधित रिकॉर्ड कम समय में उपलब्ध होने से कर्मचारियों की संतुष्टि में वृद्धि होगी।
क्वालिटी सर्किल फोरम संस्था के निदेशक विजय कृष्ण ने कहा कि 5S पांच चरणीय तकनीकी प्रबंधन प्रणाली है, जिसमें पुनर्व्यवस्था, सुव्यवस्था, सफाई, मानक स्थापित करना और जागरूकता शामिल हैं। यह तकनीक किसी भी स्थान पर आसानी से लागू की जा सकती है और स्थायी स्वच्छता एवं कार्यकुशलता सुनिश्चित करती है। सरकारी क्षेत्र में किसी प्रतिष्ठान को उत्कृष्ट कार्य और 5S तकनीक के प्रभावी प्रयोग के लिए दिया जाने वाला यह एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है। वाराणसी मंडल के लेखा एवं वित्त विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 5S प्रबंधन प्रणाली को सफलतापूर्वक अपनाकर एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिसके लिए उन्हें यह 5S लीडरशिप पुरस्कार प्रदान किया गया।