एसआईआर प्रक्रिया में बीएलओ का षड्यंत्र, नहीं हटाए गए अनेक मृतकों के नाम

फतेहपुर–बाराबंकी। तहसील फतेहपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत नन्दरासी में एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया के दौरान गंभीर लापरवाही और निर्देशों के उल्लंघन का आरोप बीएलओ पर लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि नई मतदाता सूची में अनेक मृतकों व बाहरी लोगों के नाम अब भी दर्ज हैं। इसको लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई और गलत नाम हटवाने की मांग की है।
ग्राम पंचायत नन्दरासी में तैयार हो रही नई वोटर लिस्ट को लेकर विवाद सामने आया है। शिकायतकर्ता उमाशंकर वर्मा व देवेंद्र वर्मा निवासी नन्दरासी ने एसडीएम कार्तिकेय सिंह को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि एसआईआर प्रक्रिया के बावजूद मतदाता सूची से मृतकों और बाहरी व्यक्तियों के नाम नहीं हटाए गए हैं। ग्रामीणों ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दी और मतदाता सूची से बाहरी लोगों के नाम तथा दूसरी ग्राम पंचायत की सूची में दर्ज स्थानीय मतदाताओं के नामों को सही कराने की मांग की।
शिकायती पत्र में बताया गया कि ग्राम पंचायत नन्दरासी स्थित कंपोजिट विद्यालय के भाग संख्या 37 में 26 मृत व्यक्तियों के नाम अभी भी दर्ज हैं, जिनमें शिवाकिशोर, दुलारा, कल्लू, सुषमा, अरुण, रामचंद्र, सहजराम, कुबेर सहित अन्य शामिल हैं। इसके अलावा क्षेत्र के कई मतदाताओं के नाम दूसरी ग्राम पंचायत की सूची में दर्ज पाए गए हैं। आरोप है कि बीएलओ की कथित साजिश के तहत करीब 17 ऐसे बाहरी लोगों के नाम भी नई सूची में शामिल हैं, जो कभी गांव में रहे ही नहीं। वहीं, कई विवाहित महिलाओं के नाम भी अब तक सूची से नहीं हटाए गए हैं, जो एसआईआर प्रक्रिया के स्पष्ट नियमों का उल्लंघन है।
इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। वहीं एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बताया कि यदि जांच में नई मतदाता सूची में मृतक या बाहरी व्यक्तियों के नाम दर्ज पाए जाते हैं, तो संबंधित बीएलओ के विरुद्ध विधिक व कड़ी कार्रवाई की जाएगी।