पारले शुगर फैक्ट्री परिसर में कर्मचारी का शव मिलने से हड़कंप, परिजनों ने मिल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

बहराइच। जनपद के फखरपुर क्षेत्र स्थित पारले शुगर फैक्ट्री परिसर में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मिल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मृतक के परिजनों ने मिल प्रशासन पर लापरवाही बरतने और मामले को दबाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
मृतक की पहचान नगर के सूफीपुरा मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो पारले चीनी मिल में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे। परिजनों के अनुसार सुरेंद्र सिंह गुरुवार को ड्यूटी पर गए थे, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटे। उनका मोबाइल फोन भी बंद मिला, जिससे परिजन चिंतित हो गए। शुक्रवार सुबह परिजन उनकी तलाश में मिल परिसर पहुंचे।
दोपहर करीब एक बजे मिल परिसर के भीतर बने केमिकल युक्त नाले में सुरेंद्र सिंह का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर क्षेत्राधिकारी कैसरगंज एवं फखरपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मृतक के बड़े भाई संतोष सिंह ने आरोप लगाया कि उनके भाई का मोबाइल फोन अब तक नहीं मिला है और मिल प्रशासन द्वारा परिजनों को काफी देर तक घटनास्थल पर जाने से रोका गया। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में फखरपुर थाना प्रभारी संजीव चौहान ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है।
घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पारले शुगर फैक्ट्री परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और कार्यप्रणाली को लेकर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं।