हाइवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत, चालक व क्लीनर गंभीर घायल

मसौली, बाराबंकी। नेशनल हाइवे पर मसौली चौराहे के पास पशु बाजार के निकट शुक्रवार शाम घने कोहरे के चलते बड़ा सड़क हादसा हो गया। आमने-सामने से आ रहे दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई, इसी दौरान रामनगर की ओर जा रही एक कार भी दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों से टकरा गई। तीन वाहनों की भिड़ंत से हाइवे पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे में जनपद गोंडा के थाना कोलेंगंज क्षेत्र के हीरापुर कमियार निवासी ट्रक चालक 45 वर्षीय तिलकराम पुत्र शंकर और क्लीनर 22 वर्षीय महादेव राज पुत्र राम अचल गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरे ट्रक के चालक जनपद संतकबीरनगर के थाना दूधारा क्षेत्र निवासी सूरज पुत्र रिखाई यादव को मामूली चोटें आईं। कार में सवार यात्री बाल-बाल बच गए।
सूचना मिलते ही मसौली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां तिलकराम और महादेव राज का इलाज जारी है। दुर्घटना के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
पुलिस के अनुसार घना कोहरा हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।