
बाराबंकी। नववर्ष के पावन अवसर पर जनपद की आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर स्थित बहुद्देशीय हाल में गुरुवार को श्री खाटू श्याम जी का भव्य भजन-कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और भजनों पर झूमते नजर आए।
भजन प्रवाहक आकाश गुप्ता उर्फ किशोर ने “हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारे आजा” सहित कई मधुर भजन प्रस्तुत कर भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। वहीं भजन प्रवाहिका सोनल शुक्ला ने “दानी होकर क्यों चुप बैठा, ये कैसे दतारी रे” जैसे भजनों से श्रद्धालुओं को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। भजन-कीर्तन के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
श्री लखदातार सेवा मंडल की ओर से बताया गया कि नववर्ष के दिन बाबा खाटू श्याम जी का श्रृंगार अत्यंत सुंदर एवं अलौकिक किया गया था। इस शुभ अवसर पर बाबा की सेवा, भक्ति और भजनों का रसपान करना भक्तों के लिए सौभाग्य की बात है।
कार्यक्रम में श्री लखदातार सेवा मंडल टिकैतनगर के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। साथ ही पं. प्रखर शर्मा, हिमांशु पोरवाल, भजन प्रवाहक, आशीष एंड किशन म्यूजिकल ग्रुप के वादक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।