एसआईआर को लेकर जिला कार्यालय में भाजपा की अहम बैठक, कृषि मंत्री ने सुनी पदाधिकारियों की समस्याएं

बहराइच। जिला कार्यालय पर एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर भारतीय जनता पार्टी की एक आवश्यक एवं महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश के कृषि मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही रहे। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों से सीधे संवाद करते हुए एसआईआर से जुड़ी जमीनी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है और इसमें पारदर्शिता तथा जनसहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सामने आई सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। बैठक में प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी शिव भूषण सिंह, महसी विधायक सुरेश्वर सिंह, पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, बलहा विधायक सरोज सोनकर, नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा, एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड, पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, करणवीर सिंह निषाद, मनोज निषाद, महामुनी राजभर, गिरीश पटेल, जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह सहित अनेक वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, नन्हे लाल लोधी, डॉ. जितेंद्र त्रिपाठी, मंत्री सुनील श्रीवास्तव, हेमा निगम, वीर चंद्र वर्मा, डॉ. डिंपल जैन, देवेंद्र कुमार मिश्रा, अरुणेंद्र सिंह सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के अंत में जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे ने सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी संगठन जनसमस्याओं के समाधान के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।