
केडीसी में आयोजित हुई बालश्रम मुक्त जागरूकता वर्कशॉप
बहराइच। जनपद को बालश्रम मुक्त बनाए जाने के उद्देश्य से किसान डिग्री कॉलेज (केडीसी) के ऑडिटोरियम में बालश्रम निषेध जागरूकता वर्कशॉप का आयोजन किया गया। सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी ने बताया कि कार्यशाला में विद्यार्थियों को बाल एवं किशोर श्रम (निषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986, संशोधित 2016 के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराया गया।
कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया कि यदि कहीं बालश्रम होता दिखाई दे तो उसकी सूचना श्रम विभाग को अवश्य दें तथा श्रमिकों को विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक करें। बालश्रम निषेध से संबंधित जागरूकता पोस्टर एवं श्रम विभाग की योजनाओं के पम्पलेट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में ‘रोसा संस्थान’ द्वारा भी आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।
इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी सूरज तिवारी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को बालश्रम के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए समाज में इसके खिलाफ जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया।