
कोसीकलां। राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव कोटवन स्थित ठा. श्री ब्रजभूषण मंदिर में आयोजित होने वाले 11 दिवसीय भव्य श्रीराम कथा महोत्सव एवं श्रीराम महायज्ञ के निमंत्रण पत्र का विमोचन गुरुवार को मंदिर परिसर में किया गया। इस अवसर पर पूरा परिसर जय श्रीराम और जय हनुमान के गगनभेदी उदघोषों से गुंजायमान हो उठा।
ठा. श्री ब्रजभूषण मंदिर का चतुर्थ पाटोत्सव इस वर्ष भी भव्य रूप से मनाया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत मंदिर परिसर के नवीन मुख्य द्वार का लोकार्पण एवं ठा. श्री ब्रजभूषण धर्मार्थ न्यास नेत्र चिकित्सालय का शिलान्यास भी किया जाएगा।
21 से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव में श्रीमद् जगद्गुरु द्वाराचार्य अग्रपीठाधीश्वर एवं श्री मूलकपीठाधीश्वर स्वामी राजेन्द्रदास देवाचार्य महाराज श्रद्धालुओं को अपनी मधुर वाणी से श्रीराम कथा का रसपान कराएंगे।
मंदिर के श्रीमहंत माधवदास मौनी बाबा ने बताया कि 21 जनवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीराम कथा का शुभारंभ होगा। 29 एवं 30 जनवरी को संत समागम एवं हरिनाम संकीर्तन आयोजित किया जाएगा, जबकि 31 जनवरी को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
इस अवसर पर श्री चतुर्थ संप्रदाय के तीनों अनी अखाड़ों, दिगंबर अखाड़ा, महामंडलेश्वर, संत-महंत, नागा अतीत, ब्रज मंडल के 128 मंडल अध्यक्ष, वृंदावन के 12 अखाड़ा अध्यक्ष सहित संपूर्ण ब्रजमंडल के संत-भक्तों को आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम में मंदिर के महंत माधवदास मौनी बाबा, कैबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण, जिला पंचायत सदस्य जिले सिंह, प्रधान नरदेव चौधरी, जवर प्रधान, पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल, प्रमुख समाजसेवी कमल किशोर वार्ष्णेय, उधम सिंह फौजदार, ठा. भानु प्रताप सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।