हाइवे किनारे अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, फुटपाथ कराए गए खाली

जसवन्तनगर/इटावा: मॉडल तहसील के समीप दुर्घटना बहुल्य कट बंद करने की तैयारियों और बढ़ते ट्रैफिक लोड को देखते हुए नगर पालिका और पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया।
क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज और एनएचआई इंसिडेंट मैनेजर सुनीत चौहान के साथ टीम ने फ्लाई ओवर के नीचे फुटपाथों पर लगे गल्ला, मिठाई, चाय की दुकानें, टिन शेड, ऑटो और ट्रैवल्स वाहनों को हटवाया। कई दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि यदि शुक्रवार दोपहर तक अतिक्रमण हटाया नहीं गया, तो जुर्माना और जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन का कहना है कि यह अभियान ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ते वाहनों के दबाव को देखते हुए पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ खाली रहना आवश्यक है। आगे भी ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे।