
लखीमपुर खीरी।देवकली रोड स्थित प्रमिला नगर, जो वर्षों से अंधेरे की समस्या से जूझ रहा था, अब रोशनी से जगमगा उठा है। पत्रकार सर्वेश शुक्ला के एक व्यक्तिगत अनुरोध पर जिला पंचायत सदस्य लखीमपुर पंचम दुर्गेश वर्मा ने जिस संवेदनशीलता और तत्परता के साथ क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराई, वह जनसेवा की एक प्रेरक मिसाल बन गई है।
लंबे समय से अंधेरे में डूबे इस इलाके में जैसे ही स्ट्रीट लाइटें जलीं, गलियों और सड़कों पर उजास फैल गया। इससे न केवल रात्रिकालीन आवागमन सुगम और सुरक्षित हुआ, बल्कि क्षेत्रवासियों के मन से भय और असुरक्षा की भावना भी दूर हुई। वर्षों से चली आ रही समस्या के समाधान से लोगों में संतोष और खुशी साफ झलक रही है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब जनप्रतिनिधि आमजन की समस्याओं को गंभीरता से समझते हुए त्वरित और सकारात्मक कदम उठाते हैं, तभी विकास की रोशनी वास्तविक अर्थों में समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचती है। दुर्गेश वर्मा की इस पहल से प्रमिला नगर के लोग स्वयं को उपेक्षित नहीं, बल्कि सुने और सम्मानित महसूस कर रहे हैं।