सभासद हमारा, अध्यक्ष हमारा… अतिक्रमण हटाकर दिखाए जिसमें दम हो: महिला की धमकी से गरमाया मामला

बरवर (लखीमपुर खीरी)।नगर पंचायत बरवर के मोहल्ला बलराम नगर में खुलेआम अतिक्रमण और गंदगी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। बल्लीबाग वाली रोड पर सड़क किनारे पालतू जानवर बांधने, गोबर के ढेर लगाने और कंडे पाथने की शिकायतों के बाद नगर पंचायत की कार्रवाई पर अब सवाल खड़े हो गए हैं। मामले में एक महिला द्वारा खुलेआम धमकी देने का वीडियो भी सुरक्षित बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ दिन पूर्व मोहल्ले के नागरिकों ने नगर पंचायत बरवर को लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि सड़क पर जानवर बांधे जा रहे हैं, गोबर और कंडों के ढेर लगाए जा रहे हैं, जिससे आवागमन में दिक्कत के साथ-साथ गंदगी और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। शिकायत के बाद नगर पंचायत के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाया और सड़क पर जानवर न बांधने की हिदायत दी थी।
हालांकि कार्रवाई के कुछ ही समय बाद मोहल्ले की एक महिला ने खुलेआम यह कहते हुए विरोध किया कि “अध्यक्ष हमारा है, सभासद हमारा है, जिसमें ताकत हो अतिक्रमण हटाकर दिखाए।” महिला ने यह भी कहा कि सड़क पर ही जानवर बांधे जाएंगे और सड़क पर ही गोबर के ढेर लगाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस पूरी धमकी का वीडियो भी मौजूद है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इसके बावजूद आज भी सड़कों पर गोबर का अंबार लगा हुआ है और पालतू जानवर वहीं बांधे जा रहे हैं, जिससे गंभीर बीमारियों का खतरा बना हुआ है। लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन पर आंखें मूंदे रहने का आरोप लगाया है। अधिशासी अधिकारी को फोन कर जानकारी देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
नागरिकों का कहना है कि इससे साफ जाहिर होता है कि नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासद वोट बैंक के दबाव में नियमों को नजरअंदाज कर रहे हैं। यदि समय रहते अतिक्रमण और गंदगी पर रोक नहीं लगाई गई तो मोहल्ले में हालात और खराब हो सकते हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।