
जसवंतनगर/इटावा।विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर चल रहे विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने नगर क्षेत्र के जीजीआईसी स्थित तीन मतदान बूथों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को सख्त निर्देश दिए कि मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध, त्रुटिरहित और पारदर्शी हो। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अपात्र या फर्जी नाम सूची में शामिल न हो। जिन मतदाताओं की फोटो स्पष्ट नहीं है, उनके फोटो तत्काल बदले जाएं। पात्र नए मतदाताओं के नाम अनिवार्य रूप से जोड़े जाएं और नाम, पता, आयु या मकान संख्या से जुड़ी सभी त्रुटियों का शीघ्र निस्तारण कराया जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथ पर मौजूद मतदाताओं से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के बाद उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत के निर्देशन में नगर क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर पुनरीक्षण अभियान जारी रहा। नगर के हिंदू विद्यालय में मतदाता सूची का सार्वजनिक पठन कराया गया, जिसमें मोहन की मड़ैया, कोठी केस्त, लुधपुरा पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों की सूचियां पढ़ी गईं।
उपजिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देश दिए कि जिन मतदाताओं की फोटो गलत या अस्पष्ट है, उनका नया फोटो लेकर तत्काल संशोधन कराया जाए। मकान नंबर बदले हुए मतदाता मोबाइल नंबर जोड़कर शुद्धिकरण कराएं। जिनका नाम छूट गया है, वे फॉर्म-6 भरें और आपत्ति होने पर फॉर्म-8 के माध्यम से संशोधन कराएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी मतदाता को उसके अधिकार से वंचित नहीं किया जाएगा।