
अछनेरा। भारतीय नौसेना जैसी सर्वोच्च सेवा में क्षेत्र की पहली महिला अधिकारी बनने वाली पुष्पांजलि का गांव कुकथला में रविवार को भव्य स्वागत किया गया। किसान प्रद्युम्न कुमार की बेटी पुष्पांजलि ने एनडीए के माध्यम से भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट पद पर चयन प्राप्त किया, जिससे पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल बन गया।
रविवार को प्रशिक्षण के लिए रवाना होने से पहले ग्रामीणों ने पुष्पांजलि को शाल ओढ़ाकर, साफा बांधकर और मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। ढोल-नगाड़ों की गूंज, देशभक्ति गीत और आतिशबाजी के बीच गांव की गलियों में उत्सव का माहौल देखने को मिला।
सम्मान से अभिभूत पुष्पांजलि ने कहा कि स्व-अध्ययन, कड़ी मेहनत और मजबूत लगन से सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, गुरुओं और गांववासियों के आशीर्वाद को दिया। किसान-मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि सीमित साधनों और ग्रामीण परिवेश में रहते हुए पुष्पांजलि ने क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणा दी है।
विदाई समारोह में गंगाराम माहौर, पूर्व प्रधान दाताराम लोधी, मुकेश सविता, सभासद गुलाब देई, डॉ. बनी सिंह, गुड्डू नरवार, अजय चाहर एडवोकेट, पूर्व प्रधान रणवीर सिंह, पूर्व प्रधान रामखिलाड़ी कुशवाह, निरंजन सिंह, तारा चंद्र कुशवाह, घनश्याम वर्मा, दुष्यंत वर्मा, बाबूलाल बघेल, जीवन सिंह कुशवाह, बॉबी मास्टर, जनक सिंह ठाकुर, बलवीर सिंह, सोनू नरवार, मूला ठेकेदार, सूरज चौधरी, प्रबल प्रताप सिंह, ललित बघेल सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।