ज़रूरतमंदों को कंबल वितरण, जमात रज़ा-ए-मुस्तफा की पहल

फतेहपुर सीकरी। जमात रज़ा-ए-मुस्तफा ब्रांच फतेहपुर सीकरी ने उर्स-ए-ख्वाजा गरीब नवाज़ के मुबारक मौके पर ज़रूरतमंदों को कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। यह सेवा कार्य छठी शरीफ के अवसर पर अराकीने कमेटी के माध्यम से संपन्न कराया जा रहा है।
जमात के सदर मौलाना एहतेशाम मरकज़ी, नायब सदर मुफ्ती जमाल, नायब सदर मौलाना शान मोहम्मद, मौलाना मुमताज़ सहित अराकीने कमेटी के सदस्यों ने कार्यक्रम की निगरानी की। आयोजन का उद्देश्य सर्द मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना और खिदमत-ए-ख़ल्क की परंपरा को आगे बढ़ाना है।