हिंदू समाज की एकता से ही राष्ट्र सुरक्षित और सशक्त रहेगा : राजू दास

सूरतगंज/बाराबंकी। नगर पंचायत रामनगर में सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के मुख्य वक्ता अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास रहे। रामनगर पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले पंचमुखी हनुमान जी के दर्शन किए, इसके बाद आदर्श नगर पंचायत से रामनगर तिराहा तक पैदल यात्रा की। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उनके साथ शामिल हुए और पूरे मार्ग पर ‘जय श्री राम’ के जयघोष गूंजते रहे।
हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए महंत राजू दास ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में ‘पंच परिवर्तन’ अभियान चलाया जा रहा है, उसी क्रम में रामनगर में यह सम्मेलन आयोजित किया गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हिंदू समाज की एकता से ही राष्ट्र सुरक्षित हाथों में रहेगा और देश सशक्त बनेगा।
महंत राजू दास ने पंच परिवर्तन के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य, कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी और सामाजिक समरसता को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “धर्म की रक्षा आप करेंगे, तो धर्म आपकी रक्षा करेगा।” अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग हिंदुओं को हिंसक बताने का प्रयास करते हैं, जबकि वही लोग विदेशों में देश विरोधी ताकतों के साथ मंच साझा करते हैं, जिससे देश की छवि को नुकसान पहुंचता है।
कार्यक्रम के दौरान प्रगति सोनी, श्याम उपाध्याय, आयुषी, अनन्या और अवंतिका ने भारत माता की आकर्षक पेंटिंग बनाई तथा पंच परिवर्तन विषय पर रंगोली सजाकर संदेश दिया। सम्मेलन में विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश, जिला प्रचारक रवि प्रकाश, खंड प्रचारक शिवांग, रामसूरत, संघ चालक सुभाष, खंड कार्यवाहक शिवनारायण, भाजपा नेता गौरीकांत दीक्षित, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ अवस्थी, पूर्व सभासद पवन ओझा, आकाश त्रिपाठी, नेशनल मेडलिस्ट अखंड प्रताप सिंह, प्रवेश शुक्ल, वैभव सिंह, ललिता तिवारी सहित हजारों स्वयंसेवक, कार्यकर्ता और सनातन प्रेमी उपस्थित रहे।