
हैदरगढ़/बाराबंकी। नगर के ठाकुर द्वारा वार्ड में वार्ड सभासद महेश अग्रवाल और नितिन अग्रवाल के सौजन्य से डे-नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नगर के 12 वार्डों के चयनित क्रिकेट खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। रविवार की मध्य रात्रि तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में शिव शक्ति इलेवन ने युवा शक्ति को 6 रनों से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की।
बीते कई वर्षों से ठाकुर द्वारा मैदान में लगातार डे-नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन होता आ रहा है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी किशन, अनुराग पाण्डेय, गोरखनाथ (गोरे), मोनू गोयल और पप्पू सिद्दीकी ने मैदान में विद्युत व्यवस्था सहित सभी जरूरी इंतजाम दुरुस्त कराए और नगर के 12 वार्डों की टीमों का चयन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया।
रविवार की रात शिव शक्ति इलेवन और युवा शक्ति के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच में 8 ओवर का मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए शिव शक्ति इलेवन ने 8 ओवर में 72 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी युवा शक्ति की टीम 8 ओवर में केवल 67 रन ही बना सकी और 6 रनों से मुकाबला हार गई। मध्य रात्रि तक चले इस रोमांचक मैच को देखने के लिए मैदान में दर्शकों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा और लोग कड़ाके की ठंड के बावजूद खुले आसमान के नीचे बैठकर क्रिकेट का आनंद लेते रहे।
आयोजक नितिन अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी यह प्रतियोगिता नगर के खिलाड़ियों को मौका देने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। मैदान छोटा होने के कारण बाहर के खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया और केवल नगर के 12 वार्डों के खिलाड़ियों को ही अवसर दिया गया। उदय अग्रवाल ने कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से स्वास्थ्य बेहतर रहता है और समाज में छिपी प्रतिभाएं सामने आती हैं। वहीं विहिप नगर अध्यक्ष हरि भाई ने कहा कि भीषण ठंड के बावजूद सैकड़ों लोग क्रिकेट मैच देखने पहुंचे हैं, जो खेलों के प्रति नगरवासियों के उत्साह को दर्शाता है।
इस अवसर पर एम्पायर रजनीश शुक्ला, जय नारायण अग्रवाल, योगेश द्विवेदी, विकास पाण्डेय, गोबिंद अग्रवाल, सोनू वैश्य, वैभव सिंह, अन्नू पाण्डेय, बबलू वैश्य, कृष्णा अग्रवाल सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद रहे।