
बहराइच। कैसरगंज क्षेत्र के राजकीय हाई स्कूल बदरौली में शनिवार को शिक्षा, मार्गदर्शन और प्रतिभा के संगम का साक्षी बना। समग्र शिक्षा अभियान एवं UNICEF के पंख पोर्टल के तत्वावधान में विद्यालय परिसर में वृहद कैरियर मेला, वार्षिकोत्सव एवं छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या नीतु ने की।
छात्र-छात्राओं, अभिभावकों तथा पुरातन छात्रों की उल्लेखनीय सहभागिता रही। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समूचे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। लोकगीत, नृत्य और प्रेरक प्रस्तुतियों को उपस्थित अतिथियों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैसरगंज थानाध्यक्ष राजेश शुक्ला तथा विशिष्ट अतिथि गोड़हिया नंबर-4 के प्रधानाध्यापक रामदेव रहे। प्रधानाध्यापक रामदेव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सही कैरियर चयन के लिए लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन और निरंतर परिश्रम आवश्यक है।
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए विभिन्न कैरियर स्टॉलों का निरीक्षण किया और कैरियर हब का अवलोकन किया। उन्होंने छात्रों को जीवन में ऊंचे लक्ष्य तय कर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
समापन अवसर पर पुरातन छात्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही इको क्लब फॉर मिशन लाइफ, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, कैरियर गाइडेंस, टीएलएम, गणित एवं विज्ञान क्लब जैसी वर्षभर संचालित गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मेधावी छात्रों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की सफलता में सहायक अध्यापिकाएं श्रीमती विभा, सुनीता मौर्य, स्नेहा वर्मा, सुदामा देवी तथा स्पेशल एजुकेटर सपना सिंह का विशेष योगदान रहा। आयोजन ने विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और भविष्य के प्रति स्पष्ट दृष्टि का संचार किया।