गन्ना ट्रॉली की टक्कर से ट्रांसफॉर्मर व पोल धराशायी, दो दिन से अंधेरे में सैकड़ों घर

बहराइच। कैसरगंज ब्लॉक के भकला पावर हाउस अंतर्गत ग्राम सिद्रखा में गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बिजली ट्रांसफॉर्मर और पोल टूटकर जमीन पर गिर गए। हादसे को दो दिन बीत जाने के बावजूद न तो बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी है और न ही रास्ते से टूटे तार हटाए गए हैं। इससे सैकड़ों घरों की बिजली गुल है और गांव का रास्ता भी अवरुद्ध हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि हालात किसी बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं। रौनक सिंह, तीरथ राज सिंह, विष्णु नंदन सिंह, बृजनंदन सिंह, अतुल सिंह, सत्यदेव सिंह, सुशील सिंह और बाबा दीन सिंह ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पावर हाउस को सूचना दी गई थी, लेकिन अब तक न तो नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया और न ही बिखरे तार हटाए गए। खुले तारों में करंट आने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि इसी तरह की लापरवाही के चलते पहले भी एक पशु की करंट से मौत हो चुकी है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। वहीं, अवर अभियंता भकला से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन नहीं उठाया। इस संबंध में बिजली एक्सचेंज अधिकारी कैसरगंज ने बताया कि जेई को निर्देश देकर व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी।
गांव में बिजली गुल रहने से पानी की सप्लाई, मोबाइल चार्जिंग और दैनिक कार्य प्रभावित हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल मरम्मत कर आपूर्ति बहाल करने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।