
दरियाबाद, बाराबंकी। दरियाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण से जूझ रही सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अधिशासी अधिकारी शीलू अवस्थी के नेतृत्व में सख्त अभियान चलाया गया। रेलवे स्टेशन दरियाबाद मार्ग सहित नगर के मुख्य मार्गों से अवैध कब्जे हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया गया।
नगर पंचायत क्षेत्र में रोजाना लगने वाले जाम की गंभीर समस्या को देखते हुए ईओ शीलू अवस्थी ने कड़ा कदम उठाया। उनके नेतृत्व में लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज से लेकर दरियाबाद तिराहे तक सड़क के दोनों किनारों पर किए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क और नालों पर अवैध रूप से किए गए कब्जों को हटाकर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार दरियाबाद के मुख्य मार्ग पर दिन में कई बार जाम की स्थिति बन जाती थी, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कई बार जाम में आपातकालीन वाहन भी फंस जाते थे। इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत प्रशासन द्वारा यह अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान पॉलीथिन की बिक्री और उपयोग पर रोक लगाने के लिए भी कार्रवाई की गई। स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए एक फल विक्रेता और एक मिठाई की दुकान संचालक पर जुर्माना भी लगाया गया। अधिशासी अधिकारी शीलू अवस्थी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के साथ दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई है। यदि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब प्रत्येक बुधवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा।