
हैदरगढ़, बाराबंकी। जिलाधिकारी के निर्देश पर हैदरगढ़ में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नगर पंचायत ने बुलडोजर चलाकर सड़क व नालों पर किए गए कब्जों को हटवाया। यह अतिक्रमण हटाओ अभियान उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें पुलिस व नगर पंचायत प्रशासन की संयुक्त टीम शामिल रही। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान अब प्रत्येक बुधवार को नियमित रूप से जारी रहेगा।
अभियान से पहले नगर पंचायत द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी कर दुकानदारों को नोटिस दिया गया। इसके बाद रायबरेली मार्ग पर दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे और नालों के ऊपर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान मीट मंडी के समीप एवं बछरावां रोड पर सबसे अधिक अतिक्रमण पाए गए, जहां लगभग एक दर्जन मीट की दुकानों को हटवाया गया। इसके अलावा बछरावां चौराहे पर भी दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व स्वयं उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ विश्वकर्मा कर रहे थे। उनके साथ क्षेत्राधिकार, नगर पंचायत के नवागत अधिशासी अधिकारी इंद्रभान, कोतवाली प्रभारी, चौकी इंचार्ज, लिपिक अजय मौर्या, हेड मोहरिर विनोद कुमार पांडे, टैक्स कलेक्टर राजेंद्र कुमार, सहायक टैक्स कलेक्टर अखिलेश मिश्रा, अंकित सहित भारी संख्या में पुलिस बल और नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।
अधिशासी अधिकारी इंद्रभान ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि नाले के ऊपर किसी भी प्रकार की दुकान या अस्थायी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि दोबारा सड़क की ओर अतिक्रमण किया गया तो संबंधित दुकानदारों का सामान जब्त कर जुर्माना भी वसूला जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस अभियान के तहत इस बार रायबरेली रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है, जबकि आगामी चरण में लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे सहित अन्य प्रमुख सड़कों पर भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।