एत्मादपुर में दो कारों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत, दो महिलाओं सहित कई घायल

एत्मादपुर। थाना एत्मादपुर क्षेत्र के अंतर्गत बरहन रोड स्थित अली बली चौराहे पर गुरुवार को दो कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं समेत एक ही परिवार के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत चिंताजनक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक कार में सवार परिवार बरहन से आगरा की ओर जा रहा था, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। इसी दौरान अली बली चौराहे के पास सामने से आ रही दूसरी कार ने तेज रफ्तार में जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दूसरी कार का चालक शराब के नशे में था और हादसे के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त कारों को कब्जे में ले लिया है तथा फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
हादसे में महिलाओं और बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों में दो महिलाओं की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें आगरा के उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।