आसमान में रंग, ज़मीन पर मुकाबला: लखनऊ में तीन दिन चलेगी देश की सबसे बड़ी पतंग जंग

लखनऊ। राजधानी के रकाबगंज चौराहे स्थित आरके पैलेस में ऑल इंडिया काइट टूर्नामेंट को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजन की रूपरेखा साझा की गई। संयोजक राजेश कुमार जायसवाल ने बताया कि संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश एवं ऑक्सीजन मैन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में यह भव्य टूर्नामेंट 24 से 26 जनवरी 2026 तक आयोजित होगा। प्रतियोगिता प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक राष्ट्र प्रेरणा स्थल, स्मृति उपवन, लखनऊ में चलेगी।


उन्होंने जानकारी दी कि इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आयोजन का उद्देश्य पतंगबाजी के पारंपरिक खेल को नई पहचान देना और युवाओं के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों को एक साझा मंच उपलब्ध कराना है। आयोजकों का मानना है कि ऐसे आयोजन भारतीय लोकसंस्कृति को जीवंत बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
टूर्नामेंट में विकास लखनऊ, तोपखाना जयपुर, नवाब लखनऊ, शिवा रायबरेली, एएचसी लखनऊ, जय हो कानपुर, शीश महल लखनऊ, शाकिर मुरादाबाद, आशियाना लखनऊ, हिंदुस्तान बरेली, गुलाब लखनऊ, शाइन स्टार दिल्ली, एवन लखनऊ, डेविल बाराबंकी, काशी काइट समेत कई चर्चित टीमें अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी।
संयोजक राजेश कुमार जायसवाल ने पतंग प्रेमियों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर इस रंगीन और रोमांचक प्रतियोगिता का हिस्सा बनें और भारतीय पतंगबाजी संस्कृति को प्रोत्साहन दें।