राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ की बैठक में प्रयागराज घटना की कड़ी निंदा, UGC बिल पर पुनर्विचार की मांग

वृंदावन। राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ की एक विशेष बैठक मारुति नगर स्थित सी.एल. शिशु शिक्षा निकेतन में आयोजित की गई। बैठक में माघ मेला प्रयागराज के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा कथित रूप से ब्रह्मचारियों पर की गई कार्रवाई की तीव्र निंदा की गई और केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित UGC बिल को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई। वक्ताओं ने इसे शिक्षा, संस्कार और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताते हुए व्यापक जनसंवाद की मांग की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंडित चंद्रलाल शर्मा ने कहा कि प्रयागराज में ब्रह्मचारी बालकों के साथ कथित रूप से चोटी पकड़कर घसीटना और मारपीट करना अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने इसे मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ इसकी घोर निंदा करता है।
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य आनंदबल्लभ गोस्वामी एवं लक्ष्मीनारायण तिवारी ने कहा कि अधिकारियों की यह कार्रवाई कायरतापूर्ण प्रतीत होती है और यह सरकारी इशारों पर की गई जान पड़ती है, जो किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। वहीं संघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन द्वारा सार्वजनिक रूप से क्षमा नहीं मांगी गई तो संगठन आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगा।
उपाध्यक्ष ब्रह्मचारी विमल चैतन्य एवं नीरज गौड़ ने कहा कि वर्तमान समय में ब्राह्मण समाज को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, जिससे समाज में आक्रोश व्याप्त है। भगवान परशुराम शोभायात्रा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित रामगोपाल एडवोकेट ने UGC बिल पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि यह केवल प्रशासनिक निर्णय नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य से जुड़ा विषय है। उन्होंने कहा कि कॉलेज और विश्वविद्यालय ऐसे स्थान हैं जहाँ बच्चे जाति नहीं, ज्ञान और विवेक सीखते हैं, इसलिए बिना व्यापक जनसंवाद के ऐसा बिल लाना लोकतांत्रिक भावना के विपरीत है।
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय हरियाणा ने कहा कि उच्च शिक्षा से संबंधित UGC बिल अत्यंत संवेदनशील विषय है और बिना छात्रों, अभिभावकों व शिक्षाविदों की सहभागिता के इसे लागू करना शिक्षा व्यवस्था के हित में नहीं है। श्री वामन भगवान महोत्सव समिति के संस्थापक श्याम शर्मा ने कहा कि शिक्षा किसी भी राष्ट्र की आत्मा होती है और यदि शिक्षा व्यवस्था कमजोर होगी तो राष्ट्र का भविष्य भी अंधकारमय हो जाएगा। उन्होंने प्रयागराज की घटना के दोषियों पर कठोर कार्रवाई और UGC बिल पर पुनर्विचार की मांग की।
बैठक का संचालन विनीत द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष महेश भारद्वाज, परशुराम शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा, ब्रज तीर्थ देवालय के पंडित मृदुल कांत शास्त्री, श्याम कुमार शर्मा, गोविंद शर्मा, ललित गौतम, भुलेश्वर उपमन्यु, राकेश पाठक, प्रदीप बनर्जी, प्रिया शरण, ताराचंद गोस्वामी, पूर्ण प्रकाश कौशिक, सुमित गौतम सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।