अमर भारती : राजधानी दिल्ली के हौजकाजी इलाके में काफी तनाव के बाद अब जिंदगी फिर से पटरी पर लौट आई है। मंगलवार शाम समझौते के बाद दोनों समुदायों के लोगों ने भाईचारे को बनाए रखने की कसम खाई। बुधवार को उसका असर भी दिखा। लाल कुआं और आसपास इलाकों के सभी बाजार आम दिनों की तरह खुले।
बता दें कि गली दुर्गा वाली के मंदिर में मूर्ति की स्थापना कर आरती हुई। इसमें दोनों समुदायों के लोगों ने हिस्सा लिया। मुस्लिम समाज ने मंदिर की मरम्मत अपने खर्च पर कराने की बात कही। ऐहतियात के तौर पर बुधवार को भी इलाके में पुलिस बल की तैनाती रही। बुधवार रात पुलिस ने 8 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मंगलवार देर रात मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इसी के साथ पकड़े गए लोगों की संख्या एक नाबालिग समेत चार हो गई है। अब दोनों तरफ के लोगों ने सैकड़ों साल से चले आ रहे भाईचारे को कायम रखने की कसम खाई गई थी। बुधवार सुबह से ही लाल कुआं, हौजकाजी, चावड़ी बाजार, नई सड़क, बल्लीमारान आदि बाजार पूरी तरह खुले दिखाई दिए।
उधर, इलाके की अमन कमेटी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने लोगों से सोशल मीडिया पर चल रहे मैसेजों पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा है। उनका कहना है कि शरारती लोग सोशल मीडिया पर उल्टे-सीधे मैसेज कर सौहार्द खत्म करना चाहते हैं। इलाके के ज्यादातर लोगों का कहना है कि बवाल करने वाले अफवाहों के बाद बाहर से आए थे। पुलिस ऐसे लोगों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनके पास बवाल के 200 से अधिक वीडियो हैं।
यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-