अमर भारती : ऐसे कई एप्स हैं जो फेक और गैरकानूनी है। इसी को लेकर दुनियाभर की कई सरकारों ने एप्पल को आवेदन भेजा है। इस जानकारी को एप्पल द्वारा सार्वजनिक कर दिया गया है। एप्पल ने मंगलवार रात अपनी पारदर्शी रिपोर्ट में कहा है कि “एक सरकारी एजेंसी ने हमारे एप स्टोर पर मौजूद कानून तोड़ने वाले कथित संभावित थर्ड पार्टी एप्स को हटाने के लिए हमें कई आवेदन किए हैं।”
एक रिपोर्ट में क्यूपरटीनो की आईफोन निर्माता कंपनी ने खुलासा किया कि उसके पास 770 एप्स को हटाने के लिए 11 देशों से 80 आवेदन आए हैं और उसने गैरकानूनी कंटेट वाले 634 एप्स हटा दिए हैं।
रिपोर्ट- दीपक शर्मा
यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-