अमर भारती – उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से एक मामला सामने आया है। जिसमें मनराज पुर के गांव के 4 लोगों ने मिलकर एक मुस्लिम बच्चे को बीच रास्ते में पकड़कर उसे जय श्री रीम का नारा लगाने को कहा, और उसके नारा ना लगाने पर वह लोग उसे ज़िंदा जलाकर भाग गए। इस मामले का पता चलते ही पुलिस उस बच्चे के घर पहुंची। पुलिस ने बताया कि, बच्चा जली हुई हालत में अपने घर पहुंचा था, जिसके बाद बच्चे को वाराणसी के एक कबीर चौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पता चला कि, बच्चे की हालत गंभीर बताई गई है। बता दें कि बच्चे ने बयान में कहा कि, ‘वह दुधारी पुल पर टहलने गया था। वहां 4 लोगों ने उसे अगवा कर लिया था। फिर उनमें से दो लोगों ने उसके हाथ पकड़कर उनके ही साथी सुनील को उसपर मिट्टी का तेल फेंक कर माचिस लगाने को कहा। जिसके बाद वह लोग इस वारदात को अंजाम देकर भाग गए। साथ ही बच्चे ने यह भी कहा कि, उन लोगों के चेहरे ढ़के होने के कारण वह उनका चेहरा नहीं देख पाया’। साथ ही यह भी बता दें कि, पुलिस ने इस बयान को विरोधाभासी बताया है। अस्पताल के डॉक्टर्स का कहना है कि बच्चा 60 फिसदी जल गया है, और उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह एक संशयात्मक मामला है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है।
रिपोर्ट- अनुभव जैन